अर्द्धसैनिक बलों तथा पुलिस बल ने रीवा शहर में किया फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजनता के मन में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा जिले भर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इस क्रम में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में रीवा शहर के प्रमुख मार्गों में अर्द्धसैनिक बलों तथा पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, डीएसपी हिमाली पाठक, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, थाना सिविल लाइन, विश्वविद्यालय, अमहिया तथा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अन्य अधिकारी शामिल रहे। फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू हुआ। कलेक्ट्रेट, पुराना बस स्टैण्ड, जय स्तंभ चौक होते हुए वेंकट मार्ग से वेंकट तिराहा, खन्ना चौराहा होते हुए स्टेच्यु चौराहे पर पहुंचा। फ्लैग मार्च प्रकाश चौराहा, स्वागत भवन होते हुए शिल्पी प्लाजा बाजार के सामने से गुजरते हुए मानस भवन, जान टावर, कालेज चौराहा होते हुए शहर का भ्रमण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now