विधानसभा निर्वाचन 2023 : अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग जिला रीवा की कार्यवाही

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग,रीवा द्वारा आज वृत्त सिरमौर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान ग्राम सरई में गजरूप साकेत के मकान से 03 लीटर कच्ची मदिरा, ग्राम अतरैला में राजेश साकेत के मकान से 540 किलोग्राम लाहन,दलगंजन प्रजापति के मकान से 200 किलोग्राम लाहन,राजधर प्रजापति के मकान से 100 किलोग्राम लाहन ग्राम पनगढ़ी में वन्दिता सिंह के रिहायशी मकान से 200 किलोग्राम लाहन बरामद कर प्रकरण कायम किया गया। आबकारी दल द्वारा लालगांव-बैकुंठपुर-सगरा रोड पर गस्त की गई। आबकारी दल द्वारा लालगांव,कटरा एवं इटौरा मदिरा दुकान में मदिरा के स्टॉक का वेरिफिकेशन किया गया। आबकारी दल द्वारा आज की कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण कायम किये गए,जिसमें कुल 03 लीटर कच्ची मदिरा एवम 1040 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख पांच हजार है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now