कारण बताओ नोटिस : 136 अधिकारी – कर्मचारियों को निलंबन के आदेश

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को जिन अधिकारी – कर्मचारियों के भरोसे सफल कराना है, उन्ही लोगों की आदतन लापरवाही से निर्वाचन आयोग कहीं न कहीं संकट में है। ताज़ा मामला ग्वालियर का है, जहाँ अधिकारीयों – कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी उनकी लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर जिले में मतदान दलों के तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहना 136 अधिकारी-कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है क्यूंकि वो सौंपी गई जिम्मेदारी एवं कार्यों में अनुपलब्ध रहे। जिसको लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर अक्षय कुमार सिंह द्वारा सभी 136 के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत निलंबन के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही साथ इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी होगी, जिसमें उनको अब तक दी गई जिम्मेदारियों की भी जाँच हो सकती है। मामले में कई बार लापरवाह कर्मचारियों – अधिकारीयों को निर्देशित किया जा चुका है कि मतदान दल के प्रशिक्षण में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, इसके बाद भी अधिकारी-कर्मचारी मनमानी पर उतरूं हैं।

बिना जानकारी दिए गायब हुए अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी
जानकारी के मुताबिक बीते दो दिनों में तक़रीबन 136 अधिकारी – कर्मचारी निर्वाचन प्रशिक्षण से नदारत रहे। गायब किसी भी अधिकारी और कर्मचारी ने अपने प्रशिक्षण में न पहुँचने की सूचना तक संबंधित अधिकारी को नहीं दी थी। जिसके बाद इनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और निलंबन के संबंध में नोटिस थमाया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now