कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रीवा एवं मऊगंज जिले में बनाये गये मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों में प्राथमिक सुविधाएं 10 नवम्बर तक दुरूस्त करा ली जाय। नियत समय के उपरांत यदि कहीं भी कमी पायी गयी तो संबंधित जनपद के सीईओ को निलंबित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में सुविधाएं न पाये जाने पर नईगढ़ी के जनपद सीईओ को नोटिस देने तथा गंगेव के जनपद सीईओ का वेतन आगामी आदेश तक रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नईगढ़ी जनपद क्षेत्र अन्तर्गत जिन मतदान केन्द्रों में शौचायल अभी तक नहीं बने हैं वहां के उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश दिये।
यह भी देखिये : विंध्य में सायकल पर भारी हाँथी
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों में 10 नवम्बर तक विद्युत कनेक्शन हो जाय तथा केन्द्र के अंदर व परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई एवं धुलाई कराने के निर्देश दिये तथा कहा कि मतदान केन्द्र परिसर पूर्णत: स्वच्छ रहे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र में हैण्ड पंप चालू हालत में रहे। जिन मतदान केन्द्रों में हैण्ड पंप या पानी की अन्य व्यवस्था नहीं है वहां जनपद सीईओ टैंकर के माध्यम से व्यवस्था करायें। आदर्श व दिव्यांग मतदान केन्द्रों में सभी व्यवस्थाएं किये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिये। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, जनपद के सीईओ, नगर परिषदों के सीएमओ सहित विद्युत मंडल, पीएचई, लोक निर्माण आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस के आते ही आतंकवाद, नक्सलवाद, अपराध बढ़ जाते हैं – पीएम