विंध्य में सायकल पर भारी हाँथी : सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए कई बड़े चेहरे

अनूप कुमार गोस्वामी, सिरमौर। एक तरफ चुनावी उठा पटक तो दूसरी तरफ दल बदलने की होड़ ने पूरे विंध्य की बयार में एक अलग सियासतदारी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता प्रदीप सिंह पप्पू मांडा अपनी पत्नी सहित सायकिल को अलविदा कह हाँथी पर सवार हो गए हैं। पप्पू मांडा को पार्टी छोड़ता देख अन्य कई कार्यकर्ताओं ने भी समाजवादी पार्टी सायकिल छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में कूद गए हैं। आपको बताते चलें सिरमौर विधानसभा के चुनावी समर में राजनीतिक दलों में उठा पटक जारी है। पप्पू मंडा और उनकी पत्नी सहित अन्य कार्यकर्ताओं को विधानसभा सिरमौर से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी व्ही.डी पांडे के हाथों बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। व्ही.डी.पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पप्पू मांडा एवं उनके सभी कार्यकर्ताओं के शामिल होने से पार्टी और मजबूती गई है। मिली जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर को बसपा सुप्रीमो मायावती जी रीवा आ रही हैं, जहां बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्त्ता जनसभा के माध्यम से विंध्य में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी वी डी पांडेय, बसपा विधानसभा अध्यक्षा रमेश साकेत, विधानसभा प्रभारी श्याम लाल कोल, विधानसभा प्रभारी प्राणेश साकेत, महासचिव राजमणि कुशवाहा, राजेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष, आसमा कोल पार्षद नगर परिषद डभौरा, झंडी लाल वर्मा जनपद उपाध्याक्ष जवा, जोखू लाल कोल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, विनोद मिश्रा, प्रदीप सिंह उर्फ पप्पू मांडा, श्री मती मैना सिंह, विश्वनाथ ओझा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now