भ्रष्टाचार के प्रकरण में सरपंच, सचिव, बैंक मैनेजर, उप यंत्री, सहायक यंत्री सभी को सजा

FILE

विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 जिला सतना के न्यायालय ने ग्राम पंचायत झिन्ना जनपद पंचायत अमरपाटन, जिला सतना के द्वारा मनरेगा योजनाओं में की गई 452634 रूपये की अनियमितताओं/भ्रष्टाचार के लिए तत्कालीन सरपंच सत्येंद्र सिंह, सचिव दीपक चौरसिया,ग्राम पंचायत झिन्ना को भारतीय दण्ड संहित की धारा 409,420, 467, 468, 471, 120 बी, 477 ए के तहत 5 -5 वर्ष के कारावास एवं कुल 30-30 हजार के अर्थदण्ड से एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) की सहपठित धारा 13 (2) के तहत 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 02 हजार के अर्थदण्ड, से दण्डित किया गया।। शारदा ग्रामीण बैंक झिन्ना के तत्कालीन बैंक मैनेजर अजीत चौबे , उपयंत्री सतेन्द्र पटेल, सहायक यंत्री समीर कुमार श्रीवास्तव, को भारतीय दण्ड संहित की धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 477 ए के तहत 5 -5 वर्ष के कारावास एवं कुल 28-28 हजार के अर्थदण्ड से एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (डी) की सहपठित धारा 13 (2) के तहत 04 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 02-02 हजार के अर्थदण्ड, से दण्डित किया गया। मार्च 2012 में ग्राम पंचायत झिन्नाा अमरपाटन सतना के तत्कालीन सरपंच सत्येंद्र सिंह सचिव दीपक चौरसिया शारदा ग्रामीण बैंक के मैनेजर के विरूद्ध ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत कराई जा रहे विकास कार्यों में शासकीय कर्मचारी नाबालिक, विकलांग, एवं मृतक व्‍यक्तियों का नाम मजदूरों के रूप में फर्जी रूप से मस्टर रोलो में भरने एवं फर्जी भुगतान करने के संबंध में ग्राम वासियों ने लोकायुक्त महोदय भोपाल को सामूहिक शिकायत की गई थी शिकायत जांच उपरांत प्रथम सूचना रिपोर्ट अंतर्गत धारा 420,467, 468, 471, 120 बी एवं 13 (1) (डी) सहपठित धारा 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी गणों के विरूद्ध दिनांक 22/02/2013 को प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 38/2013 दर्ज की गई । विवेचना में फर्जी व्यक्तियों के नाम मस्टर रोल में भरकर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने एवं रोड के निर्माण में कुल 452634 रूपये की अनियमितता प्रमाणित पाए जाने पर आरोपी गणों के विरूद्ध वर्ष 2015 में अभियोग पत्र क्रमांक 172/2015 विशेष न्यायालय (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम)सतना में पेश किया गया। जिसे न्यायालय के विशेष प्रकरण क्रमांक 300005/2015 मे दर्ज किया गया अभियोजन द्वारा मामले को प्रमाणित करने के लिए कल 33 गवाहों की साक्ष्य प्रस्तुत किया गया सभी अभियुक्त गणों को कारावास के दण्ड से दण्डित किया गया है।

अभियुक्त दीपक चौरसिया के स्वास्थ खराब होने से अस्पताल में भर्ती होने के कारण वह न्यायालय में उपस्थित नही हुआ। अत: उसकी अनुपस्थिति में ही उसके विरूद्ध दोषसिद्धि का निर्णय पारित किया गया है तथा शेष आरोपीगणों को जेल वारंट बनाकर केन्द्रीय कारागार सतना में दाखिल कराया गया है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।