आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता तथा बीएलओ का प्रशिक्षण 3 नवम्बर से

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में कम्युनिकेशन प्लान में नियुक्त रिटर्निंग आफीसर लेबल टीम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा बीएलओ का प्रशिक्षण विधानसभावार विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में 3 नवम्बर से आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान उपस्थित रहकर प्रशिक्षण का समन्वय करेंगे। विधानसभा क्षेत्र रीवा में प्रशिक्षण 3 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक, विधानसभा सिरमौर में प्रशिक्षण 4 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक, सेमरिया में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक, त्योंथर में 6 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं मनगवां में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक तथा 7 नवम्बर को मऊगंज में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक व देवतालाब में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं 8 नवम्बर को गुढ़ में प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिया जाएगा।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now