सियासी दांव : मनगवां में कांग्रेस की आपसी खींचातानी कहीं पार्टी को ले ना डूबे

एक तरफ़ जहां भाजपा से बगावत का रुख अपना चुके पंचूलाल प्रजापति बीजेपी का खेल बिगाड़ने पर तुले हैं तो वही ऐसी ही तस्वीर आज कांग्रेश पार्टी से भी सामने आई जहां पहले से ही,प्रीती वर्मा, रोहणी प्रसाद साकेत बगावत का ऐलान कर चुके है तो वही दूसरी तस्वीर और भी चिंताजनक सामने आई जहां आज मनगवां में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन समारोह तो था लेकीन मनगवां विधानसभा से प्रत्याशी बबिता सकेत का अनुपस्थित होना आखिर क्या दर्शाता हैं कही ना कही प्रत्यासी और कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस और ताल मेल की कमी एक बार फिर दिखती नजर आ रही हैं जो कि कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं वही दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव ने पाला बदला है डॉक्टर शीतासरण तिवारी कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए है इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस साफ होती दिख रही है और भाजपा में अवसर कि तलाश में पार्टी बदल नेता दिखाई देने लगे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now