रामलखन गुप्त, चाकघाट। त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील मुख्यालय त्योंथर में स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय आज भी दो कमरों के खपरैल वाले भवन में चल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य करने वाला शिक्षा विभाग का खंड स्तरीय कार्यालय, विकास की तमाम योजनाओं के लिए कार्य कर रही सरकार के सामने मुंह चिढ़ती नजर आती है।
त्योंथर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के इस खपरैल वाले कार्यालय भवन से इस अंचल के लगभग 1200 कर्मचारियों का वेतन आहरण होता है। यहीं पर उन कर्मचारी से संबंधित दस्तावेजों का रखरखाव, सरकारी योजनाओं के तमाम अभिलेख इस खपरैल वाले भवन में असुरक्षित पड़े रहते हैं। बरसात के दिनों में खपरैल वाली छत से पानी टपकता है और फर्श कच्ची होने के कारण दीमक लग जाती है। यह कार्यालय भवन शासकीय बालक उत्तर माध्यमिक विद्यालय दो कमरों के पुराने भवन में संचालित हो रहा है। यहां 100 मीटर की परिधि में जहां एक और शिक्षा विभाग का उत्कृष्ट विद्यालय भवन बना हुआ है वहीं बगल में शासकीय महाविद्यालय का दो मंजिला भवन बना हैं और उसी स्थान पर मुख्यमंत्री उदय (सीएम राइस स्कूल) भवन का निर्माण हो रहा है। ऐसी स्थिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कच्चा खपरैल वाला कार्यालय सरकार की विकास योजना को पलीता लगता नजर आता है।
गत दिवस सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा को एक मांग पत्र देकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भवन बनवायें की बात रखी है। बताया तो यहां तक जाता है कि सीएम राइज स्कूल के लिए जिस भूमि का चयन किया गया है उसकी परिधि में यह कार्यालय भी आ रहा है और इस भवन को ध्वस्त करके यहां पर विद्यालय भवन के कार्य किए जाएंगे। ऐसी स्थिति में इस कार्यालय भवन का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। एक तो खपरैल वाला भवन वह भी तोड दिया जाएगा ऐसी स्थिति में लगता है कि विभागीय लोग शिक्षा के प्रति कितने जागरूक और जिम्मेदार हैं जिन्हें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय भवन तक की चिंता नहीं है। प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से आग्रह है कि त्योंथर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के लिए तत्काल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जाए।
