जिला पंचायत सीईओ आईएएस डॉ सौरभ संजय सोनवडे ने बताया कि दो अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आदरांजलि दिये जाने हेतु जिले के सभी ग्रामों/जनपदों में एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान का आयोजन होगा।इस आयोजन में माननीय प्रधानमंत्री एवं अन्य गणमान्य भी मैदानी स्तर पर स्वच्छता के लिये श्रमदान में शामिल होंगे।रीवा जिले में एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान को सफल बनाना है।जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार समस्त ग्राम पंचायतो ग्रामों की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं।जनपद स्तरीय कार्यक्रम जिले में स्थित जलप्रपातो धार्मिक स्थलो एवं अन्य में आयोजित होना है।जिस संबंध में ग्राम पंचायतवार इवेंट की पोर्टल पर इन्ट्री की गयी है।जनपद स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को नोडल अधिकारी एवं ब्लाक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।इसी प्रकार सीएफटी स्तर पर उपयंत्री एवं पीसीओ नोडल होंगे एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव ग्राम रोजगार सहायक कार्यक्रम को आयोजित कराने को कहा है।स्थानीय जनप्रतिनिधियो गणमान्य जनो को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएं।आयोजित गतिविधियो में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए। गतिविधियो के फोटोग्राफ एवं वीडियो जनपद स्तर पर आयोजित कन्ट्रोल रूम को ग्राम पंचायत उपलब्ध कराएगी।जिससे पोर्टल पर निर्धारित समय पर प्रविष्टि की जा सके।निर्देशो का कडाई से पालन किया जाए।जिला पंचायत सीईओ ने आमजन से अपील की है कि एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान में भाग लेकर स्वच्छता में अपनी सहभागिता दर्ज कराये एवं जिले को स्वच्छ बनाये।
