सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी आज को नईगढ़ी विकासखंड के बहेरा नानकर गांव में बृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हाई ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच के साथ ब्लड टेस्टिंग मोतियाबिंद की भी जांच की गई । शुगर के 28, हाई ब्लड प्रेशर के 34, मोतियाबिंद के 6 मरीज, चयनित किए गए। चिकित्सकों द्वारा दवाइयां निशुल्क वितरित की गई। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं चिकित्सा दल से आवश्यक जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी एवं टीम में जुड़े सदस्यों द्वारा समाज सेवा क्षेत्र में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। छोटे से गांव में इस तरह की शिविर लगाकर गांव की जनता को उनके गांव में ही शिविर माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना प्रशंसनीय है। इसी तरह ऐसे ही कार्य करते रहें जिससे क्षेत्र एवं समाज का कल्याण हो। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने इस दौरान बेसहारा गोवंशों के सुरक्षा का दायित्व निर्वहन करने एवं सड़कों पर घूम रही निराश्रित गौवंश को पालने हेतु समाज एवं समाज के नागरिकों को अपने माता-पिता की तरह सेवा करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा हम सब गांव वंश की सुरक्षा करेंगे। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 670 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकीय दल में डॉ धीरज, डॉ सौम्या डॉर, स्नेह डॉ पुष्कर, डॉ अंसारी डॉ सोनाक्षी, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ प्रिया डॉ रोशनी अतुल सोंधिया एवं रेडक्रॉस के टीम मैनेजर संजय शुक्ला उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं दी।
