रीवा कलेक्टर ने पाँच मास्टर ट्रेनरों को दिया नोटिस

file

विधानसभा चुनाव के संबंध में 18 सितम्बर को मास्टर ट्रेनरों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में पाँच मास्टर ट्रेनर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने अनुपस्थित पाँच मास्टर ट्रेनरों को कारण बताओ नोटिस दिया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार प्रशिक्षण से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहना निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य की उपेक्षा एवं स्वेच्छाचारिता दर्शाता है। इसके लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है। इस संबंध में तीन दिवस में अपना उत्तर प्रस्तुत करें। उत्तर के समय सीमा में प्राप्त न होने अथवा संतोषजनक न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने अनुपस्थित मास्टर ट्रेनर सुभाषचन्द्र त्रिपाठी व्याख्याता उमावि गंगेव, रमाकांत पाण्डेय व्याख्याता उमावि कन्या त्योंथर, देवमणि त्रिपाठी व्याख्याता उमावि बालक सेमरिया, नवीन श्रीवास्तव प्राचार्य उमावि रघुनाथगंज तथा शोभनाथ सिंह व्याख्याता उमावि देवतालाब को नोटिस दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now