रायपुर सोनौरी को तहसील बनाने की मांग हुई तेज

ब्रह्मानंद त्रिपाठी, रायपुर सोनौरी। त्यौंथर का पूर्वांचल कहा जाने वाला भू भाग रायपुर सर्किल में 25 पंचायतें आती है जिसको तहसील बनाने की मांग प्रथम बार 2012 से की जा रही है सरकार बदली जनप्रतिनिधि बदले लेकिन मांगे जस की तस रही पूर्वांचल के उत्थान के लिए कई स्थानीय संगठनों ने समय समय पर क्षेत्रीय उत्थान के लिए आंदोलन भी किए 2017 में एक विशाल आदोलन ककरहा में हुआ जिसमे लगभग एक लाख की संख्या में लोग इकठ्ठे हुए और अपनी प्रमुख मांग रखी जिनमे रायपुर सोनौरी को तहसील का दर्जा रायपुर में एक कालेज खोलने की एवं चौराघाट से मऊगंज और सोनोरी को जोड़ने के साथ साथ कई अन्य तरह की क्षेत्रीय मांग की गई जिनको लेकर उस समय से जनप्रतिनिधियों ने जोर शोर से वादे भी किए लेकिन आज तक कुछ भी नही हुआ रायपुर सोनौरी को उप तहसील का भी दर्जा प्राप्त होने के बाबजूद यहां राजस्व अधिकारी कभी नही बैठते एक चौकी हैं जो नगर सैनिकों के भरसो चलती आ रही है एक प्राथमिक स्वास्थ केंद्र है जिसमे डाक्टर कभी कभार ही मिलते हैं कल बीते दिनांक को सोनौरी में श्री मंढरपेश्वर नाथ धाम में पूर्वांचल के कई प्रबुद्ध जनों की अगुआई में क्षेत्रीय संगठनों द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवाकांत मिश्र ने हमे जानकारी देते हुए यह भी कहा की ये हस्ताक्षर अभियान रायपुर सर्किल की सभी 25 पंचायतों में चलाए जाना है जिसमे एकत्रित हस्ताक्षरों को लेकर सभी लोग मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपेंगे साथ ही अगर आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले पहले रायपुर सर्किल को तहसील का दर्जा नही दिया जाता तो समस्त पूर्वांचल की जनता चुनाव का बहिष्कार करेगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now