कुपोषण मुक्त प्रदेश निर्माण में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने विधानसभा क्षेत्र देवतालाब अंतर्गत रघुराजगढ़ में महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मोबाइल स्मार्टफोन वितरित किए। रायपुर कर्चुलियान परियोजना अंतर्गत रघुराजगढ़ सीएफटी भवन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायक होगा आपके माध्यम से विभाग की जानकारी व प्रपत्र स्मार्टफोन द्वारा भरी जाएगी तो संबंधित आंगनबाड़ी के बारे में कोई भी व्यक्ति कहीं से भी जानकारी ले सकेगा तथा विभागीय अधिकारी योजनाओं की मॉनीटरिंग भी कर सकेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। वह जिम्मेदारी से बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने तथा धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर स्वस्थ प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मोबाइल स्मार्टफोन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की योग्यता व कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। श्री गौतम ने अपेक्षा की कि महिलाओं व बच्चों को संतुलित आहार की उपलब्धता हो ताकि वह बीमारी से दूर रहें। श्री गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आरंभ की गई लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ाया है तथा वह आत्मनिर्भर हुई हैं। इस योजना के क्रियान्वयन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका व योगदान के लिए उन्होंने सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लाड़ली प्रमाण पत्र का वितरण किया तथा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, जनसंपर्क सहायक मध्यप्रदेश विधानसभा पुष्पेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now