जरा हटके : आज मैं दूसरों को रोजगार देता हूँ, एक लोन ने मेरी किश्मत पलट दी

शासन की विभिन्न विभागों से संचालित स्वरोजगार योजनाएं युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं। रीवा के हिमांशु शुक्ला ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से न केवल अपना कारोबार बढ़ाया बल्कि 10 लोगों को रोजगार का अवसर भी दिया। हिमांशु ने बताया कि रीवा शहर में उनकी हार्डवेयर की छोटी सी दुकान थी। दुकान से मिल रही आमदनी से बड़ी मुश्किल से परिवार का गुजारा चल रहा था। ऐसे में दुकान को विस्तार देना सपने जैसा था। ऐसे कठिन समय में मुझे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी मिली। मैंने उद्योग विभाग में जाकर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया। लगभग एक महीने में बैंक से मेरा ऋण मंजूर हो गया। मैंने बैंक से प्राप्त 9 लाख 50 हजार रुपए से हार्डवेयर की बड़ी दुकान खोली लगभग डेढ़ वर्षों में मेरा व्यवसाय तीन गुना हो गया है। मुझे हर महीने 40-50 हजार रुपए का लाभ मिल रहा है। मेरी दुकान से 10 लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने उद्यम क्रांति योजना से मुझे सफल व्यवसायी बनने का अवसर दिया है। जिस उम्र में युवा छोटी-मोटी नौकरी और रोजगार के लिए परेशान रहते हैं उस 22 वर्ष की आयु में मैं सफलता पूर्वक अपना व्यवसाय चलाने के साथ 10 लोगों को रोजगार भी दे पा रहा हूं। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now