स्नेह यात्रा जवा तथा त्योंथर विकासखण्डों का करेगी भ्रमण, 5 बजे पहुंचेगी चाकघाट

सामाजिक समरसता तथा एकता को बढ़ावा देने के लिए 16 अगस्त से 26 अगस्त तक रीवा एवं मऊगंज जिले में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस 11 दिवसीय यात्रा की अगुआई कर रहे चिन्मय मिशन के संत स्वामी केशवानंद जी विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कर रहे हैं। यात्रा के क्रम में 21 अगस्त को जवा तथा त्योंथर विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में स्नेह यात्रा भ्रमण करेगी। स्नेह यात्रा जवा से प्रात: चलकर प्रात: 9 बजे ग्राम ऊंचाडीह, प्रात: 9.30 बजे बाबा की बरौली, प्रात: 10 बजे इटौरी, प्रात: 10.30 बजे गढ़ी तथा प्रात: 11 बजे तुर्का गोंदर पहुंचेगी। तुर्का गोंदर में जनसंवाद यात्रा का आयोजन किया गया है। यहाँ यात्रा में शामिल संतगण आमजनों के साथ सहभोज में शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा दोपहर 3 बजे लखवार, 3.30 बजे मनिका, 4 बजे चन्द्पुर, 4.30 बजे पनासी तथा 5 बजे चाकघाट पहुंचेगी। चाकघाट में जनसंवाद का आयोजन किया गया है। यात्रा में शामिल संतगण जनसंवाद में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now