अल्प वेतन को लेकर सहकारी समिति कर्मचारियों का कलमबंद जंगी आंदोलन

सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा रखी गई माँगों को शासन अभी तक पूरा नहीं कर पाई है, जिसको लेकर संयुक्त सहकारी समिति (पेक्स) कर्मचारी संघ द्वारा 16 अगस्त से 21 अगस्त तक कलमबंद हड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में 22 अगस्त को संघ के माध्यम से भोपाल में जंगी आंदोलन का आवाहन किया गया है। संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, उपाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्र धीरू, सचिव ओम प्रकाश मिश्र द्वारा जानकारी दी गई है कि हमारी माँगों को लेकर वर्षों से सरकार सिर्फ़ आश्वासन दे रही है लेकिन अभी तक कोई माँग पूरी नहीं की गई है। आख़िर इस महगाई में हम लोग इतने कम वेतन में गुजारा कैसे करें ? रीवा ज़िला इकाई से सहकारी समिति कर्मचारी नारायण मिश्र, विवेक पटेल, नरेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, संगीता सिंह, दीपाली सिंह, सविता साकेत समेत अन्य कर्मचारी भी संघ के आंदोलन में शामिल हैं। अब देखना होगा कि शासन अपने पिटारे से अल्प वेतन की मार झेल रहे कर्मचारियों को लेकर क्या कदम उठाती है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।