रामलखन गुप्त, चाकघाट। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर नगर चाकघाट में स्वतंत्रता दिवस का समारोह बड़े ही भव्य एवं उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर नगर एवं क्षेत्र की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की ओर से प्रभात फेरी निकालकर जहां शहीदों को याद किया गया वहीं नगर के कई व्यापारी प्रतिष्ठान एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट में संस्था के प्राचार्य एस .एन.पटेल ने ध्वजारोहण किया तथा आयोजित कार्यक्रम को लाल भगत सिंह, राम लखन गुप्त, आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर गौहर हसन, सहित अन्य कई शैक्षणिक एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा । स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद के अध्यक्ष विभव कुमार जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को पार्षद सुनील मांझी, पार्षद मीना अजय केशेरवानी, पार्षद मिथिलेश सिंह,पूर्व मनोनीत पार्षद राम लखन गुप्त,यज्ञ नारायण गुप्ता,डा रोहित तिवारी, आदि ने अपने बिचार रखे। कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के संदेश का वाचन नगर परिषद अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल द्वारा किया गया। नगर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। रामजी द्विवेदी ने नगर के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगामी समय में शीघ्र ही प्रारंभ किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संस्था अध्यक्ष राम लखन गुप्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा नेता राम प्रकाश मिश्र बाबा ने ध्वजारोहण किया तथा आयोजित सभा में अपने विचार रखे। विद्यालय के भैया बहनों ने प्रभात फेरी निकाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। चाकघाट पब्लिक स्कूल में संस्था के प्राचार्य प्रशांत पाठक ने ध्वजारोहण किया तथा बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,विपणन सहकारी समिति, पत्रकार निवास, सैंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल, गुलाब कली मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज,टीडी महाविद्यालय आदि स्थानों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा देश की आजादी पर बलिदान होने वाले शहीदों को स्मरण किया गया। नगर की संस्था पुलिस थाना चाकघाट, वन विभाग कार्यालय, कृषि मंडी समिति, ज्ञान मंदिर विद्यालय आदि स्थानों में ध्वज फहराया गया। आजादी के इस गरिमामय उत्सव को नागरिकों ने बड़े ही धूमधाम से भाग लिया।
