भनिगवां में नवीन उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ करने हेतु 15 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

जनपद पंचायत जवा की ग्राम पंचायत भनिगवां में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत एक अतिरिक्त नवीन उचित मूल्य की दुकान प्रारंभ करने के लिए त्योंथर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पीके पाण्डेय ने बताया कि दुकान संचालित करने के लिए इच्छुक समूहों, समितियों से आवेदन प्राप्त करने के लिए राशन मित्र डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि दुकान संचालित करने के लिए उपभोक्ता सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, विपणन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, संसाधन सोसायटी, महिला स्वसहायता समूह एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति, शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय त्योंथर से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ें :- स्वतंत्रता दिवस पर होगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now