शफात मंसूरी पत्रकार, त्योंथर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के कुशल मार्गदर्शन में पंच-ज-अभियान के तहत दिनांक 3 अगस्त 2023 को शासकीय हाई स्कूल सोहागी में वृक्षारोपण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। माननीय श्री योगराज उपाध्याय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को मौलिक अधिकार, यातायात के नियम, बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में विधिक जानकारी दी। इसके साथ ही वृक्षारोपण के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने बताया कि पंच ज अभियान के तहत जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के संरक्षण हेतु एवं मानव एवं प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए हम सबको वृक्षारोपण करना जरूरी है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन विक्रम मिश्र के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री रामदयाल कोल सहित विद्यालय के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
