कुछ घंटे की बरसात ने जनपद पंचायत कि खोली पोल, पानी से लबालब दिखा पूरा मार्ग

शफात मंसूरी पत्रकार, त्योंथर। जनपद पंचायत जवा कार्यालय भवन का है। इस कार्यालय का हमेशा का रोना यही है। थोड़ी ही देर की बरसात में इसका परिसर एक बड़े से तालाब का रूप ले लेता है। जो लोगों का आना-जाना बंद करा देता है। इसका कोई स्थायी समाधान प्रशासन ने अब तक नहीं खोजा है और उसके रवैये से ऐसा लगता है मानो उसे स्थायी समाधान में कोई रूचि है ही नहीं। जनपद पंचायत कार्यालय में आने – जाने वाले लोगों की तकलीफ को देखकर जनपद पंचायत अफसर तथा कर्मचारियों को बड़ी खुशी होती होगी, वरना क्या कारण है कि दिन भर पानी भरा रहने के बाद भी उसके निपटान के लिए एक पंप का भी प्रबंध साहब द्वारा नहीं किया जाता है ? आज कुछ समय के लिए वर्षा जवा में हुई जिसमें बहुत तेज वर्षा तो 1 घंटे ही हुई लेकिन उतने में ही जनपद पंचायत परिसर में लबालब भरे हुए पानी में तालाब का नजारा दिखने लगा। यहां आने-जाने वाले कई लोग फिसल कर गिरे और दर्शकों की हंसी का पात्र बन गये। जब घंटे 2 घंटे की बारिश में यह हाल है तो फिर जब दिन भर बारिश होगी तब तो यह कार्यालय ही डूब जाएगा। शायद तभी प्रशासन का ध्यान इधर जाएगा। तब तक तो लोगों को यहां की तकलीफ बड़े गेट से लेकर बड़े साहब के दरवाजे तक उठानी ही पड़ेगी। देखना यह होगा कि जनपद पंचायत जवा परिसर का जल निकासी के लिए कुछ स्थाई समाधान निकल पाता है या इसी तरीके से कार्यालय में आने-जाने वाले लोग वैतरणी में गोता लगाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद कालजई रचनाकार

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now