सामजिक रिश्तों को झकझोर देने वाली यह घटना सीधी जिले के मझौली के एक गांव में हुई है। जहाँ तीन वर्षीय मासूम के साथ 15 वर्षीय चाचा ने दुष्कर्म किया है। हादसे के बाद मासूम की हालत गंभीर होने पर मझौली पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा आपरेशन किया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है।
पूरा मामला मंगलवार का है जहां बच्ची घर पर खेल रही थी तभी उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बच्ची की चीखने की आवाज सुनकर उसके मां-बाप दौड़े तब आरोपी व्यक्ति बच्ची को छोड़कर वहां से भाग गया। 15 वर्षीय आरोपित जो रिश्ते में मासूम के चाचा ने मासूम को चाकलेट खिलाने का प्रलोभन देकर, मासूम को लेकर घर के पीछे ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। दर्द से बिलखती मासूम दौड़कर अपनी मां के पास पहुंची, मां ने गोदी में उठाकर मझौली थाने ले गई। हालत गंभीर देख मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल द्वारा पीड़िता को तत्काल जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जहां डाक्टरों द्वारा पीड़ित को ओटी में ले जाकर ऑपरेशन किया गया। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के साथ एसआइ पूनम सिंह, एसआइ प्रीती वर्मा सहित अन्य पुलिस बल अस्पताल पहुंच गए आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद कर लिया गया है।