स्कूल चलें हम अभियान में विधायक त्योंथर तथा प्रमुख सचिव हुए शामिल

जिले भर में सभी स्कूलों में स्कूल चलें हम अभियान का समारोह पूर्वक शुभारंभ हुआ। अभियान के तहत स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा पुष्पहार से कक्षा में प्रवेश कराया गया। विधायक त्योंथर श्री श्यामलाल द्विवेदी ने स्कूल चलें हम अभियान में त्योंथर विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल सोहागी में शिरकत की। विधायक ने नव प्रवेशी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर तथा फूल माला पहनाकर कक्षा में प्रवेश कराया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शिक्षा विकास की कुंजी है। शिक्षा ही हमें ज्ञान का मार्ग और जीवन की कला सिखाती है। शिक्षा से ही हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। उच्च पदों पर प्रतिष्ठित होने के लिए भी उच्च शिक्षा आवश्यक है। हर विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप पढ़ाई करे। विद्या अध्ययन तपस्या की तरह है। इसकी सफलता में ही जीवन की सफलता निहित है। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड की शालाओं में चलाए जा रहे स्कूल चलें हम अभियान में भागीदारी निभाई। श्री सिंह ने विभिन्न स्कूलों का भ्रमण कर स्कूल चलें हम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य को स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now