नाली निर्माण के नाम पर बड़े भ्र्ष्टाचार की आहट, पहली बरसात में ही हालत खस्ता

जवा विकासखंड अंतर्गत जवा थाने के बगल से जवा बस्ती की ओर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग में वर्तमान जवा सरपंच द्वारा गुणवत्ता विहीन नाली का निर्माण कराया गया जिसके कारण रोड पर और पास में बनी विद्यालय न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी के ग्राउंड में बारिश का पानी भर गया और नाली भी टूटकर बिखरने लगी है जैसे सीमेंट की स्थान पर मिट्टी से नाली बनाई गई हो।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्कूल चले हम ,पर जवा सरपंच ने पानी फेर दिया है। जिससे छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों में आक्रोश दिखाई दिया। उनका आरोप है कि गंदे पानी व बारिश के पानी के निकासी के लिए बनी नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण ही समस्या उत्पन्न हुई है। अभिवावकों का आरोप है कि एक ओर सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च करके लोगों को स्वच्छता का संदेश देती है लेकिन यहां के स्थानीय प्रशासन और सरपंच द्वारा इसको दरकिनार कर दिया गया। स्कूली छात्र छात्राओं को आने-जाने सहित खेलने एवं अन्य कार्यों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्कूली छात्रों ने चेताया कि यदि तत्काल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन भी होगा।

Also Readफिर रीवा दौरे में पहुँचने वाले हैं सीएम शिवराज, क्या हो सकती है वजह ?

इस दौरान संस्था के प्राचार्य का कहना था कि गंदे पानी की निकासी के लिए करीब चार माह पूर्व से सरपंच, ग्राम पंचायत जवा को लगातार बोला गया लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार से इसको नहीं सुना। नाली के पानी को मुख्य सड़क पर गिराने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया। सरपंच द्वारा कहा गया कि सड़क खोदकर अंडर ग्राउंड पाइप डाली जायेगी लेकिन वह भी कार्य नहीं किया गया। अध्ययनरत 1200 छात्र-छात्राओं सहित अन्य कोचिंग संस्थाओं के विद्यार्थियों का प्रत्येक दिन इसी मुख्य मार्ग से आवागमन होता है। क्षतिग्रस्त सड़क और नाली होने के कारण मार्ग का अंदाज न मिलने से अब तक यहां कई स्कूली बच्चों संग दो पहिया वाहन सवार गिरकर घायल हो चुके हैं। पिछले कई माह से कायम इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए दूरभाष में प्रशासन से कई बार गुहार लगाई गई, किंतु स्थिति आज तक जस की तस बनी हुई है। इतना ही नहीं लोगों का राह चलना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं दुर्गंध के कारण आसपास के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now