राजनितिक पारी : जनसेवा करने राजनीति में आया हूँ – मधुकर द्विवेदी

शास्त्री प्रसाद मिश्र, त्योंथर। अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा है कि 45 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के बाद अब मैं जनसेवा करने के लिए राजनीति के क्षेत्र में आया हूँ। राजनीति में आकर धन कमाना मेरा लक्ष्य नहीं है और न ही कोई पद हासिल कर इतराना मेरी नियति है। हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का एक प्लेटफॉर्म है और कोई व्यक्ति यदि शुद्ध अंतःकरण से समाज की सेवा करना चाहता है तो राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण कर वह बेहतर ढंग से सेवा कर सकता है। राजनीति में आकर कोई व्यक्ति यदि भ्रष्टाचार नहीं करना चाहता तो कोई उसे जबरिया भ्रष्ट नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह सुपथ पर चलकर जनता की सेवा करते हुए यश-प्रतिष्ठा अर्जित करे या फिर पथभ्रष्ट होकर जनसेवक का मुखौटा लगाकर अनैतिक तरीके से धनार्जन करे। श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछले लगभग 40 सालों से एक पत्रकार के रूप में त्योंथर क्षेत्र के लोगों की यथासमार्थ्य सेवा कर रहा हूँ। त्योंथर क्षेत्रवासियों के लिए मेरे घर का दरवाजा हमेशा खुला रहा है, यह सबको पता है। अब मैं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में जनता-जनार्दन की सेवा करूंगा और यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मैं त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि हम सब मिलकर त्योंथर क्षेत्र के विकास की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि श्री मधुकर द्विवेदी अचानक अस्वस्थ हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में नहीं आ पाए हैं। वे 20 जुलाई को रीवा पहुंचेंगे, तत्पश्चात 21 जुलाई को त्योंथर आकर क्षेत्र का धुंआधार दौरा करेंगे। 

Also Read : लापरवाह लिपिक निलंबित
Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।