मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना अंतर्गत श्रमिकों को राशि का अंतरण किया

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत प्रदेश के 26150 श्रमिकों को 583 करोड़ों रुपए की राशि का अंतरण किया। इस योजना से रीवा जिले के 750 हितग्राहियों को भी लाभ मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि सर्वोच्च हैं। हमारे देश में पंचायती राज की जड़े मजबूत हैं और जनता की सेवा करने वाली सबसे प्रभावी इकाई सरपंच/पंच व पंचायत प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर पंचायतों में उपलब्ध धनराशि का विकास व जनकल्याण के कार्यों में रणनीति बनाते हुए खर्च करें और बेहतर से बेहतर काम कर अच्छा परिणाम दें। स्थानीय एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरव सोनवणे व जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now