आयुष्मान कार्ड : 27 जून को पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण रीवा में

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को शहडोल आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी शहडोल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करेंगे। इसी तारतम्य में रीवा में भी 27 जून को पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा ने बताया कि हितग्राहियों को पीवीसी आयुष्मान कार्ड के वितरण के संबंध में जिले भर के सभी नगर पंचायत में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का पाँच लाख रुपए का इलाज पूर्णतः निःशुल्क होता है। यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना है। आयुष्मान योजना के तहत रीवा में नगर निगम रीवा एवं सभी नगर पंचायत क्षेत्रों में ई केवाईसी उपरांत पीवीसी कार्ड प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कार्य संपादित किये गए। गठित जिला स्तरीय दलों द्वारा सभी नगर पंचायतों मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संबंधित प्रशिक्षण स्थानीय आशा/उषा कार्यकर्ता, एमपीडब्ल्यू, वीएलई, वार्ड प्रभारी, जीआरएस, एव्हीएफओ, स्व सहायता समूह की सक्रिय कार्यकर्ताओं को दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण मे सभी बीएमओ, सीएमओ नगर पंचायत, बीपीएम, बीसीएम, बीईई उपस्थित रहे। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम के तहत पात्र हितग्राहियो को पीवीसी कार्ड दिये जाएंगे। उन्होंने जिले के नगरीय निकाय के पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा है कि 27 जून को ई केवाईसी उपरांत अपना पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर योजना का लाभ लें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now