कराते खेल के लिए खिलाड़ियों के टैलेंट सर्च का आयोजन 19 जून को

संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में म.प्र. राज्य कराते अकादमी भोपाल लिए खिलाड़ियों के चयन 19 जून को किया जाएगा। इसमें रीवा एवं शहडोल संभाग अन्तर्गत जिलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के धौलपुरी ने बताया है कि म.प्र. राज्य कराते अकादमी भोपाल में नये सत्र के लिए राज्य कराते आकादमी में खिलाड़ियों को रखे जाने हेतु टैलेंट सर्च का आयोजन किया जाना है। इस टैलेन्ट सर्च में 14 से 20 वर्ष की आयु (जन्मतिथि वर्ष 2003 से 2009)  के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में आवास, भोजन, यातायात का व्यय खिलाड़ियों को स्वयं वहन करना होगा।

कराते विधा में शहडोल व रीवा संभाग जिलों के इच्छुक प्रतिभावान खिलाड़ियों से अपील की गई है कि आयोजित प्रतिभा चयन स्पर्धा में सहभागिता के लिए निर्माणाधीन खेल परिसर आईटीआई के पास रीवा में प्रातः 9 बजे पहुंचकर भी पंजीयन करा सकते हैं।, अधिक जानकारी के लिये ऋतुराज पार्क के पास कार्यालय संभागीय खेल और युवा कल्याण विभाग से कार्यालयीन समय से सम्पर्क कर सकते हैं एवं मोबाईल नं. 997797594, 7000565402 पर भी जानकारी ली जा सकती है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now