सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा प्रदेश स्तरीय एमएसएमई सम्मेलन का आयोजन 19 जून को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक जेपी तिवारी ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक विभाग के केन्द्रीय मंत्री श्री मनसुख एल मांडविया और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
एमएसएमई के सचिव पी. नरहरि ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के एक हजार से अधिक एमएसएमई इकाईयों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सेक्टोरल विषयों में टेक्नोलॉजी ट्रान्सफर के माध्यम से एमएसएमई आधुनिकीकरण, क्लस्टर, डेवलपमेंट, न्यू एज फायनेसिंग सॉल्यूशंस उद्यमिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण डिजिटल ट्रासंफार्मेशन की चर्चा की जायेगी। सम्मेलन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उद्योगों को सुदृढ़ एवं प्रतिस्पर्धी बनाना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में 6 सेक्टोरल सेशंस होंगे जिसमें देश के प्रसिद्ध उद्योग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न विषयों पर उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे।