रीवा संभाग में सर्वाधिक 3 लाख 83 हजार 693 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ

लाड़ली बहना योजना की प्रथम किश्त 10 जून को प्रदान की जा रही है। जबलपुर में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि जारी करेंगे। रीवा संभाग की लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित 11 लाख 26 हजार 546 बहनों के खाते में आज राशि प्राप्त होगी। इस संबंध में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि रीवा संभाग में सर्वाधिक 3 लाख 83 हजार 693 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सतना जिले में 3 लाख 60 हजार 682, सीधी जिले में एक लाख 99 हजार 552 तथा सिंगरौली जिले में एक लाख 82 हजार 619 महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आज जारी होगी। जिन पात्र महिलाओं के खातों में आधार सीडिंग न होने अथवा बैंक खाता डीबीटी न होने से आज राशि का अंतरण नहीं हो पा रहा है। उनमें कमियों को दूर करके शीघ्र ही राशि जारी की जाएगी। सभी पात्र महिलाओं को 20 जून तक एक हजार रुपए की राशि अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को वितरित किये स्वीकृत पत्र
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर एवं नईगढ़ी में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तथा उनकी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि 10 जून को लाडली बहनों के खाते में योजना की प्रथम किश्त की राशि आयेगी और यह दिन उनके लिए उत्सव का दिन होगा। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह चंदेल, मन्नूलाल गुप्ता, शिवपूजन शुक्ला, जनसंपर्क सहायक मध्यप्रदेश विधानसभा पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में हितग्राही बहने उपस्थित रही।

एक वर्ष में 12 हजार रूपये पाकर महिलाएं आर्थिक रूप से होगी आत्मनिर्भर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज लाडली बहना योजना के जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि वन क्लिक के माध्यम से उनके खाते में अंतरित करेंगे। लाडली बहना योजना के अन्तर्गत रीवा जिले में 400280 पात्र महिलाएं चिन्हांकित की गयी है। सभी महिलाओं को स्वीकृत पत्र वितरित कर दिया गया है। आज 10 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रीवा जिले की 383712 महिलाओं के खाते में प्रति महिला एक हजार रूपये के मान से 38 करोड़ 37 लाख 12 हजार रूपये अंतरित करेंगे। इन लाभांवित महिलाओं के आधार बैंक खाते से लिंक किये जा चुके है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिन महिलाओं का खाता डीबीटी सक्रिय नहीं है उन्हें आगामी सप्ताह में बैंक के माध्यम से अपडेट कराकर राशि अंतरित की जायेगी। रीवा जिले में 16568 महिलाएं ही शेष हैं जिनके आधार लिंक एवं बैंक खाता डीबीटी सक्रिय नहीं है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत जनपद पंचायत गंगेव में 36487 महिलाएं, जनपद पंचायत हनुमना में 39886, जनपद पंचायत जवा में 32234, जनपद पंचायत मऊगंज में 28228, जनपद पंचायत नईगढ़ी में 27341, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में 40884, जनपद पंचायत रीवा में 42520, जनपद पंचायत सिरमौर में 45303, जनपद पंचायत त्योंथर की 36346, महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये के मान से राशि अंतरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही नगरीय क्षेत्र की महिलाओं को भी लाभांवित किया जायेगा। इसमें नगर पालिक निगम रीवा में 26406, नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 1605, नगर परिषद चाकघाट में 1659, नगर परिषद डभौरा में 2961, नगर परिषद गोविंदगढ़ में 1927, गुढ़ में 2481 हनुमना में 2629, मनगवां में 2330, मऊगंज में 3983, नईगढ़ी में 1772, सेमरिया में 2237, सिरमौर में 1772 एवं नगर परिषद त्योंथर में 2721 महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये प्रत्येक महिला के मान से राशि अंतरित की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now