रीवा संभाग के सभी जिलों में 10 मई से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे शिविर लगाकर 67 चिन्हित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाये जा रहे हैं। रीवा संभाग में अब तक 3244 शिविर लगाकर आमजनता से प्राप्त 65148 आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज किये गये हैं। इस संबंध में कमिश्नर अनिल सुचारी ने बताया कि संभाग के रीवा जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1379 शिविर लगाकर आमजनता से 22877 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये हैं। इनमें से 5381 आवेदन पत्र स्वीकृत कर दिये गये हैं। शेष आवेदन पत्रों पर लगातार कार्यवाही करके उनका निराकरण किया जा रहा है।
कमिश्नर ने बताया कि सतना जिले में अब तक 914 शिविर लगाये गये हैं। इनमें आमजनता से 13940 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 7928 मंजूर कर दिये गये हैं। सिंगरौली जिले में 395 शिविर लगाकर अब तक आमजनों प्राप्त 22945 आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज किये गये हैं। इनमें से 1793 आवेदन पत्र मंजूर किये गये हैं। सीधी जिले मे अब तक जनसेवा अभियान में 556 शिविर लगाये गये हैं। इनमें आमजनता से प्राप्त 5386 आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज किये गये हैं इनमे से 4205 को स्वीकृत प्रदान की गयी है। शेष लंबित आवेदन पत्रों में संबंधित विभागीय अधिकारी कार्यवाही करके उनका निराकरण कर रहे हैं। जनसेवा अभियान में प्राप्त आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। अभियान के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।




