त्योंथर खबर : गौ तस्करी करने वाले 2 व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में

बीते शनिवार तड़के ककरहा गाँव के पास से कुछ लोगों द्वारा बेसहारा गौ वंशों को क्रूरतापूर्वक बाँध कर हाका जा रहा था। जो उसी गाँव के गौ सेवक मोहन मिश्रा ने देखा तो उनसे पूछताछ की तो पता चला इन सभी गौ वंशों को पहाड़ उपर ले जाया जा रहा है। जिसका सरगना महेश पांडये को बताया गया। कुछ देर बाद ही महेश पांडये नाम का व्यक्ति मोहन मिश्रा के पास आ पहुंचा और उन्हे प्रलोभन देने लगा लेकिन मिश्रा जी ने इस वाक़िये की शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन और गौ सेवक रोहित तिवारी एवं बजरंगदल के अध्यक्ष ब्रहमानंद त्रिपाठी से वीडियो साक्ष्य सहित कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनौरी चौकी से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। पुलिस को देखते ही सारे लोग भाग निकले और पुलिस द्वारा गौ वंशो को संरक्षित कर गौशाला सोनौरी को सुपुर्द कर आरोपियों की तलाश करने लगी। पूरे जंगल में सर्च करने के बाद मुख्य आरोपी महेश पांडये निवासी अतरैला सीधी अपने एक साथी रामायण पटेल निवासी ग्राम चिराँव जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर पकड़ा गया। इस अभियान में एस डीओपी समरजीत सिंह जी के निर्देशन में चौकी सोनौरी इनचार्ज उप निरीक्षक संजीव शर्मा, आरक्षक राहुल ओझा, आरक्षक हिमालय यादव, आरक्षक वीरेंद्र जयसवाल, गौ सेवक मोहन मिश्रा, बजरंग दल प्रखंड चाकघाट अध्यक्ष ब्रहमानंद त्रिपाठी मौजूद रहे। पुलिस की इस कामयाबी पर सभी संगठनों ने पुलिस की प्रशंसा की है। साथ ही विंध्या गौ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ रोहित तिवारी जी ने कहा की पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही, अगर पुलिस इसी ढंग से काम करे तो यकीनन अपराध और अपराधियों के हौसले पस्त होंगें। ( ब्रह्मानंद त्रिपाठी बहरइचा )

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now