विधायक की उपस्थिति में जिला कलेक्टर के समक्ष रखे गए नगर विकास के मुद्दे

file

चाकघाट। गत दिवस चाकघाट नगर में जिला रीवा कलेक्टर के आने पर क्षेत्रीय विधायक श्याम लाल द्विवेदी की उपस्थिति में नगरपरिषद चाकघाट के अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल ने उनसे मिलकर नगर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। रीवा जिले के नए कलेक्टर के रूप में श्रीमती प्रतिभा पाल के पदभार ग्रहण करने के पश्चात उनके चाकघाट आगमन पर विश्राम गृह में सौजन्य मुलाकात के दौरान स्थानीय नगर परिषद के अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल ने नगर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया तथा नगर के विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की।नगर से होकर गुजरने वाले राजमार्ग क्रमांक 30 पर सड़क के किनारे नगर की सीमा में सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा बनयी जाने वाली नाली निर्माण अधूरे में ही छोड़ दिया गया है उस नाली निर्माण को पूरा कराए जाने की बात रखी उन्होंने रखी। इसी तारतम्य विभव कुमार ने नगर की पुरानी गल्ला मंडी जहां अब गल्ला मंडी नहीं लग रही है उस स्थान पर व्यवसायिक दुकान बनाए जाने एवं नगर की पुराने (पत्थर पुल) छोटी पुल की मरम्मत कराकर उसे पैदल यात्रियों एवं दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए प्रारंभ कराए जाने की मांग रखी। जिला कलेक्टर महोदय से चर्चा के दौरान नगर में स्थाई सीएमओ के न होने से नगर के विकास कार्य एवं समस्याओं के निराकरण समय पर न होने की भी बात रखी गई।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्याम लाल द्विवेदी ने भी नगर सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर महोदया से चर्चा की जिस पर जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शीघ्र कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। (रामलखन गुप्त)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now