जवा थाना अंतर्गत कोरेक्स एवं अवैध मदिरा विक्रेताओ के हौशले बुलंद

इस समय जवा थाना अंतर्गत नशा कारोबारियो के दिन प्रतिदिन हौशले बुलंद होते जा रहे हैं। जिस वजह से युवा नशे के गर्त में जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वक़्त जवा बाजार सहित अन्य कई जगहों में कोरेक्स जैसे नशीली कफ सिरफ की बिक्री जोरो पर है लेकिन आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है। इसी तरह से पूरे जवा थाना क्षेत्र में अवैध मदिरा गांव – गांव में बनाई और बेची जा रही है लेकिन कभी कार्यवाही नहीं होती है। वहीं आम जनमानस का कहना है कि जवा बाजार में कहाँ – कहाँ कोरेक्स और शराब बिकती है सभी को मालूम है, फिर भी कार्यवाही न होना समझ से परे है। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक रीवा से अभियान चलाकर कोरेक्स विक्रेताओं पर कार्यवाही करने की मांग की है। (कुशमेन्द्र सिंह)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now