लाडली बहना योजना : विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सुनीता तथा पूजा का भरवाया गया आवेदन

जिले भर में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र आनलाइन दर्ज कराने के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने रायपुर कर्चुलियान के विकासखण्ड के ग्राम पड़रिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शिविर में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों श्रीमती सुनीता रावत तथा श्रीमती पूजा साकेत के आवेदन पत्र स्वयं भरवाये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है यह योजना महिला सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से पात्र विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रूपये की राशि जून के माह से प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें – बड़ी खबर : त्योंथर उप जेल पहुंचे जेल डीजी अरविन्द कुमार, जरा से निरीक्षण में बताया सब सही

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजना लागू की है। लाडली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना महिलाओं को सशक्त बनाने में कारगर होगी। इस योजना के आवेदन पत्र भरवाने के लिए गांव-गांव शिविर लगाये जा रहे हैं। कोई भी पात्र महिला आवेदन पत्र भरने के लिए परेशान न हो सभी पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से भरवा दिये जायेंगे। जिले में आवेदन पत्र आनलाइन भरने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पात्र महिलाएं अपने आधार तथा समग्र आईडी का अपडेशन करा लें जिससे आवेदन पत्र भरने में कोई कठिनाई न हो। शिविर में विधानसभा अध्यक्ष ने इंडिया पोस्ट बैंक में खाते खुलवाने वाली महिलाओं को आईपीपीबी क्यूआर कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर श्री मन्नूलाल गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, इंडिया पोस्ट बैंक के प्रतिनिधि, एपीओ जनपद पंचायत जीएन श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। (JS)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now