आज दिनांक 31 मार्च 2023 को जनपद पंचायत जवा में माननीय श्री दिव्यराज सिंह विधायक सिरमौर एवं जनपद त्योंथर में माननीय श्री श्यामलाल द्विवेदी विधायक त्योंथर, श्री मनोज पुष्प कलेक्टर रीवा, डॉ सौरव संजय सोनवणे मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत रीवा, माननीय जनपद अध्यक्ष जवा एवं त्योंथर की उपस्थिति में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जो निम्नानुसार हैं –
- लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी द्वारा संचालित नलजल, जल जीवन मिशन, जल निगम, जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा कर उक्त कार्यों की टीम बनाकर पुनः सत्यापन और फाल्स रिपोर्टिंग पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। साथ हि जल प्रदाय से संबंधित जितनी भी योजनाएं हैं उनको अप्रैल/मई तक पूर्ण कराने तथा जहां पर मरम्मत योग्य हैं उनको शीघ्र मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए। ताकि आमजन को कहीं भी पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े।
- उचित मूल्य की दुकानों की समीक्षा की गई तथा eKYC कराया जाने एवं eKYC हो जाने से जो सेल्समैन के द्वारा खाद्यान्न वितरण में की जा रही गड़बड़ी को रोका जा सकेगा।
- प्राथमिकता से लाड़ली बहना योजना eKYC एवं ऑनलाइन फॉर्म पंजीयन में एक 1 सप्ताह में शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित को दिये गए।
- अमृत सरोवर निर्माण कार्यों को पूर्ण करें एवम पूर्ण कार्यो को समूह के माध्यम से संचालित कराए जाने एवं सिंघाड़ा, मछली पालन एवं अन्य गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए गए आजीविका प्रदान करने के साथ साथ रोजगार प्रदाता बन सके।
- समस्त अपूर्ण गौशालाओ एवं अमृत सरोवर के कार्यों को अप्रैल/मई के अंत तक पूर्ण करने और उसके माध्यम से आजीविका के साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
- वर्तमान में ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं तथा जिन ग्राम पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक वित्तीय प्रभार में है उनका प्रभार हटाकर उनके स्थान पर सचिव को अतिरिक्त प्रभार हेतु प्रस्ताव प्रेषित करनें के निर्देश दिए गए।
- रीवा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें माननीय क्षेत्रीय विधायक, यूथ, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, आमजन को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे शासन की सभी योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी आमजन तक आसानी से पहुंच सके।
- माननीय विधायक त्योंथर, कलेक्टर महोदय एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया एवम eKYC कार्य का अवलोकन किया गया।
उक्त बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, EE PHE, EE RES, FOOD CONTROLLAR, SDM, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा,त्योंथर एवम सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Post Views: 348




