14 हितग्राहियों को 230.89 लाख रूपये का ऋण, युवा दिवस पर हितग्राहियों को मिला हितलाभ

युवा दिवस पर मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत 14 हितग्राहियों को विभिन्न उद्यम स्थापना हेतु 230.89 लाख रूपये का ऋण प्रदान किया गया योजनान्तर्गत प्रखर प्रताप सिंह को 130 लाख रूपये, राकेश आसवानी एवं विजयकांत शुक्ला को दस-दस लाख रूपये, किरण सोनी को 9.90 लाख रूपये, तुषार भाटिया को 9.90 लाख रूपये, प्रवीण वर्मा को 9.80 लाख रूपये, पूजा वर्मा को 9.81 लाख रूपये, अनुराग शुक्ला को 9 लाख रूपये, अंकिता सिंह को 7.40 लाख रूपये, चेतमनी विश्वकर्मा को 7 लाख रूपये, प्रदीप कुमार सोंधिया को 6 लाख रूपये, सहिल सोंधिया को 5.80 लाख रूपये, अभयराज जायसवाल को 3.20 लाख रूपये तथा राहुल दाहिया को 3 लाख रूपये का प्रदान किया गया।

Also Read - जले थे 655 ट्रांसफार्मर बदले गए मात्र 563, तो 92 ट्रांसफार्मर के उपभोक्ताओं का क्या हुआ

इसी प्रकार एनयूएलएम के आठ स्वसहायता समूहों को 7 लाख 50 हजार रूपये प्रदान किये गये तथा उद्यान विभाग अन्तर्गत तीन हितग्राहियों को विभिन्न प्रोजेक्ट इकाईयों हेतु 20 लाख 60 हजार रूपये प्रदान किये गये। इस अवसर पर अन्त्यावसायी विभाग अन्तर्गत संत रविदास स्वरोजगार योजना व डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत पन्द्रह हितग्राहियों को 27.59 लाख रूपये का ऋण दिया गया जिसमें वार्ड 38 रीवा निवासी आशीष वर्मा को 6 लाख रूपये से टैक्सी क्रय हेतु ऋण शामिल है। (JS)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now