27 मार्च को रोजगार मेला, बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा मौका

file

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में 27 मार्च को रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेला रोजगार कार्यालय परिसर शिल्पी प्लाजा, बी-ब्लाक तृतीय तल में आयोजित किया जायेगा।

Also Read - युवा आगे बढ़ेगा तो पूरा जिला तेजी से प्रगति करेगा - पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

उप संचालक श्री दुबे ने बताया कि 27 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी राजस्थान कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवक-युवतियां 27 मार्च को पूर्वांह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक बगैर आईटीआई किये 10वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण हो। युवक फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउन्ड्रीमैन तथा टूल एण्ड डाई आईटीआई पास हों। रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक युवतियों की उम्र 18 से 30 वर्ष हो उन्होंने बताया कि युवक का चयन होने पर उन्हें कंपनी के नियमानुसार 10066 हजार से 15538 हजार तक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अपने साथ लेकर आये। (JS)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now