रीवा में केन्द्रीय जेल को अच्छे कार्यों को देखते हुए मिला ISO Certificate

केन्द्रीय जेल रीवा में उच्च स्तरीय साफ-सफाई, बेहतरीन कार्यालयीन कार्य व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण अभिलेखों एवं उपकरणों के रख रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए किये जा रहे कार्यों हेतु आईएसओ टीम द्वारा केन्द्रीय जेल का भ्रमण एवं निरीक्षण कर कार्यालयीन कार्य व्यवस्था स्वच्छता तथा जेल व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के उपरांत जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

मैगनीट्यूड मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नोयडा की रीजनल मैनेजर सुश्री महिमा पटेल द्वारा विगत दिवस केन्द्रीय जेल में उपस्थित होकर जेल अधीक्षक को आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कार्य व्यवस्था के संचालन में उप जेल अधीक्षक राघवेश अग्निहोत्री एवं संजीव कुमार गेदले, सहायक जेल अधीक्षक श्याम सिंह कुशवाह एवं प्रशांत चौहान, जेल अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल आफीसर डॉ. राजकुमार मिश्रा एवं डॉ. राघवेन्द्र तिवारी की भूमिका रही। केन्द्रीय जेल में कार्य कर रहे सहयोगी स्टाफ द्वारा जेल की स्वच्छता, कार्यालयीन व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। (JS)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now