विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का भोपाल में बड़ा प्रदर्शन, जुटेंगे सभी दिग्गज नेता

प्रदर्शन में महंगाई, बेरोजगारी, अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य मांगों पर उठेगी आवाज

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सोमवार को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन होने वाला है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। प्रदर्शन में महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने और अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया जाएगा। राजभवन घेराव के इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश, जिला व ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारी हिस्सा ले सकते हैं।

पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि सभी कार्यकर्ता साेमवार को रोशनपुरा चौराहा स्थिति जवाहर भवन के समीप एकत्र होंगे। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में रहेंगे, इसलिए वे प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे।

मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता इस प्रदर्शन के लिए आ रहे हैं। इसमें आमजन से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। अदाणी समूह के प्रकरण में जिस तरह से केंद्र औेर राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है, उस पर जवाब मांगा जाएगा। सभा के बाद सभी रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

टिकट के दावेदारों को बताना होगा साथ आने वालों की संख्या
उधर, कांग्रेस के साेशल मीडिया विभाग ने भी प्रदर्शन को लेकर तैयारी की है। इंटरनेट मीडिया के सभी माध्यमों का उपयोग प्रचार-प्रसार के लिए करेगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे जब भोपाल के लिए निकलें तो उसके फोटो और वीडियाे इंटरनेट मीडिया पर डालें। आगामी विधानसभा के लिए टिकट के जो भी दावेदार हैं, वे विधानसभा क्षेत्र का नाम और अपने साथ आने वाले लोगों की अनुमानित संख्या की जानकारी से अवगत कराएं। इस रिपोेर्ट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को दिया जाएगा।

दुबई में बैठकर प्रदर्शन कि तैयारी कर रहे कमल नाथ
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी इसको लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी दुबई में बैठकर तैयारी कर रहे हैं। इस आंदोलन का हश्र भी वैसा ही होगा, जैसा कांग्रेस के अन्य आंदोलनों का हुआ है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now