खनिज विभाग रीवा कि निष्क्रियता, तराई क्षेत्र के टमस नदी में अवैध बालू उत्खनन का कार्य जोरो पर

सूत्रों की माने तो इस समय पूरे तराई क्षेत्र के कई घाटो में मशीन और नाव के द्वारा अवैध बालू निकाला जा रहा है लेकिन संबंधित विभागों के द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है। सिर्फ खनिज विभाग के द्वारा खानापूर्ति की जाती है। बताया जाता है कि चाकघाट के पास बरुआ टमस नदी घाट में थाना प्रभारी के सह पर मशीन चल रही है जिनकी जानकारी विभाग को भी है लेकिन उन पर हमेशा की तरह खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। जो कलेक्टर रीवा और डीआईजी रीवा के निर्देशों की अवेहलना है। अगर आज भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा छापामार कार्यवाही की जाए तो घाट से अवैध बालू, मशीन और ट्रेक्टरों को जब्त किया जा सकता है। (कुशमेन्द्र सिंह)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now