जिला निर्माण मंच त्योंथर के तत्वाधान में त्योंथर को जिला बनाओ संघर्ष यात्रा का सुभारंभ डभौरा रेलवे स्टेशन से हो चुका है। कल लोगों ने भारत माता का जयकारा लगाते हुए हाथ में तिंरगा लेकर यात्रा कि शुरुआत की। इस यात्रा में कई सामाजिक संगठन के लोग सम्मलित हुए। संघर्ष यात्रा का मुख्य उद्देश्य अन्य जिलों के तर्ज पर त्योंथर को भी जिला बनाने की आवाज बड़ी तेजी से मुखर हो रही है। हमारे संवाददाता को यात्रा के संयोजक अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी ने बताया की हम लोग त्योंथर को जिला बनाने की मांग कई वर्षो से कर रहे हैं। त्योंथर रीवा जिला का केंद्र बिंदु माना जाता है। यहां तहसील के साथ एडीजे कोर्ट से लेकर कई सुविधाएं पहले से ही हैं। संघर्ष यात्रा में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने कहा कि त्योंथर को जिला बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी बात करेंगे। त्यौथर के जिला बनने से पूरे तराई अंचल का विकास होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का सपना था की छोटे – छोटे राज्य बना कर देश का विकास किया जाय। उन्होंने कई छोटे – छोटे राज्य भी बनाए थे। इसी तरह छोटे – छोटे जिले होंगे तो उस क्षेत्र का बहुत तेजी से विकाश होगा। इसीलिए यह संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है।
चर्चा में यात्रा संयोजक समिति से रामशंकर मिश्र ने बताया कि संघर्ष यात्रा सम्पूर्ण तराई कि यात्रा है। इसे किसी राजनितिक योजना के तहत न देखा जाये। बल्कि खुले मन से संघर्ष यात्रा में हिस्सा लेकर इसे सफल बनायें ताकि त्योंथर कि आवाज को भोपाल से लेकर दिल्ली तक पहुँचाया जा सके। पहले दिन के संघर्ष यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, डाक्टर कृपासंकर शुक्ल, जयप्रकाश मिश्रा, ललित मिश्र, एडवोकेट रमाशंकर मिश्रा, धर्मेश शुक्ला, अमरनाथ गौतम, रजनीकांत मिश्रा अड़ियलदास महराज, एडवोकेट ब्रम्हा नारायन शर्मा, अनील तिवारी, एडवोकेट सुशील कुमार मिश्रा, माधव द्विवेदी, पैरा सेंट मैरी स्कूल के संचालक बेबी पुल्लन, कमांडो सेना के अध्यक्ष अरुण गौतम, कांग्रेस वरिष्ठ नेता कौशलेष द्विवेदी, तरुणेंद्र द्विवेदी, मनोज सिंह गहरवार, अजय मिश्रा दरोगा, हिमांशु तिवारी, प्रवीण शर्मा, शास्त्री प्रसाद मिश्र, दिनेश द्विवेदी, अखिलेष तिवारी सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग मौजूद रहे।
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160