त्योंथर को जिला बनाने की मांग को लेकर डभौरा से प्रारंभ होगी सात दिवसीय पदयात्रा

चाकघाट। नगर के केशरवानी धर्मशाला में त्योथर को जिला बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे मुहिम के तहत डभौरा से सात दिवसीय पदयात्रा के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई। जिसमें त्योथर को जिला बनाए जाने की विषय पर मांग के समर्थन में आन्दोलन की कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया।

त्योंथर को जिला बनाने के लिए तो सात दिवसीय पदयात्रा डभौरा से प्रारम्भ होकर निकाले जाने का उद्देश्य लोगों को जागरुक करना एवं त्योंथर को जिला बनाने की मांग को प्रमुखता से उठाना एवं जनसमर्थन को इकट्ठा करना है। इस संघर्ष यात्रा 27 फरवरी को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस से प्रारंभ हो रही है। यह यात्रा एक सौ गांवों में पहुंचेगी तथा 7 स्थानों पर रात्रि विश्राम करेगी। सन 1857 के क्रांतिकारी रणजीत राय दीक्षित के गृह ग्राम डभौरा से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा ग्राम रामबाग, बिझवार, त्योथर, बड़ागांव, सनौरी, एवं डीह में रात्रि रुकेगी। डभौरा, जवा, त्योंथर एवं सोनौरी में विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी। आयोजित इस बैठक में कांग्रेस नेता कौशलेश द्विवेदी, श्रीमती गीता राजमणि माड़ी, नगर परिषद अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल, डॉ.रोहित तिवारी, कुमार भारत सिंह भदोरिया, यज्ञ नारायण गुप्ता, श्रीमती मंजुला सिंह, गोपाल शंकर तिवारी एडवोकेट, धर्मेश शुक्ला, अशोक कुमार गुप्ता साबू, शिव शंकर शेरवानी, शीलू केसरवानी, मनोज सिंह, रमाशंकर मिश्रा एडवोकेट, लाल जी केशरवानी, गौरीशंकर केसरवानी, प्रवीण शर्मा, डॉ कृपाशंकर शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी झल्लर, हरि कांत तिवारी, जय प्रकाश मिश्रा, धीरज गुप्ता, नीरज सिंह, डॉक्टर अशोक पांडे, राजमणि माझी, यीशु केसरवानी, गिरीश शुक्ला, विक्रम सिंह, परर्मेंद्र मिश्रा उर्फ लल्ला , आदिकी उपस्थिति प्रमुख रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार राम लखन गुप्त ने की। (राम लखन गुप्त)

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now