आज सूरापुर सुलतानपुर में आयोजित प्रसिद्ध साहित्यकार श्री विजय शंकर मिश्र “भास्कर” जी के 68 वें जन्मदिन पर उन्हीं के द्वारा स्थापित विद्यालय में कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न अंचलों से बुद्धिजीवी एवं साहित्यकारों की सहभागिता रही। इस अवसर पर श्री सुधा कान्त मिश्र “बेलाला” जी कि कविताओं एवं साहित्य का लोगों द्वारा रसास्वादन किया गया। साथ ही आयोजकों के माध्यम से उनके सम्मान में “महाबली पंडित रामचंद्र मिश्र” स्मृति सम्मान से उनकी बेटी के अनुदान पर “श्री दुर्गा संस्कृत गुरुकुल शिक्षा संस्थान सूरापुर” द्वारा सम्मान पत्र एवं नकद राशि से सम्मानित किया गया।
आपको याद दिला दें हाल ही में उन्हें बालाघाट, मध्यप्रदेश में भी बघेली बोली में रची बसी निबन्ध/आलेख संग्रह “बघेली गद्य गंगा” के लिए “प्रसिद्ध कवि स्व चित्रसेन जी राणा स्मृति साहित्य गौरव अलंकरण -2023” प्रदान किया गया है।
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160
प्रदेश में महक रहे त्योंथर के लाल, लगातार बढ़ रहा बघेली साहित्य का ग़ुलाल – Vindhyaalert