जवा, त्योंथर, सिरमौर, नईगढ़ी एवं हनुमना में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन हेतु जिले के जवा, त्योंथर, सिरमौर, नईगढ़ी एवं हनुमना में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अर्थात सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के सफल संचालन एवं जनसमुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तर में फाईलेरिया रोधी दवा के सेवन हेतु जिला चिकित्सालय में आउटसोर्स फाइलेरिया वालेन्टियर्स का प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. मिश्रा की अध्यक्षता में एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव एवं अन्य कर्मचारियो की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आउटसोर्स फाइलेरिया वालेन्टियर्स को प्रशिक्षित कर फाईलेरिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी शासकीय अशासकीय संस्थाओं स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी, स्वसहायता समूह, पंचायत भवन, इटाभट्टा में कार्य करने वाले, क्रेशर में कार्य करने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, आदिवासी क्षेत्रो तथा समस्त संस्थानो में सामूहिक दवा अभियान जारी रख कर अपने-अपने क्षेत्र में सभी पात्र जनसमुदाय को फाईलेरिया रोधी डी.ई.सी. एल्वेन्डाजोल, आईवरमैक्टिन गोली का सेवन कराये जाने के निर्देश दिये गये। आज 13 फरवरी से 17 फरवरी तक प्रशिक्षित दवा सेवको द्वारा घर-घर भ्रमण कर सभी पात्र व्यक्तियों को दवा खिलाई जायेगी। समस्त हाईस्कूल, हायर सेकड्री, प्रयमरी स्कूल के जो बच्चे दिनांक 10 एवं 11 को दवा का सेवन नही कर पाये है उन सभी बच्चो को दवा खिलाई जायेगी।

दवा खाने के पश्चात किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कर्यकर्ता, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, सेक्टर मेडिकल ऑफीसर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी जवा डॉ ज्ञनेन्द्र त्रिपाठी 7089606023 त्योथर डॉ के. बी पटेल 8878021052 सिरमौर डॉ प्रशांत शुक्ला 7999310354 नईगढ़ी डॉ रितुराज पाठक 9754780730 एवं हनुमना डॉ नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा 9340503122 से संपर्क किया जा सकता है। (JS)

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now