विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष ने 12 लाख के कार्यों का किया भूमिपूजन

नईगढ़ी विकासखण्ड में जारी विकास यात्रा ने 6 ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। ग्राम जोधपुर नम्बर दो में आयोजित विकास यात्रा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष ने कन्या पूजन करके विकास यात्रा का शुभारंभ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में 12 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना तथा स्वनिधि योजना के हितलाभ का हितग्राहियों को वितरण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास यात्रा में हर व्यक्ति सहभागी बने। इसके माध्यम से 20 वर्षों में किए गए विकास के कार्यों की जानकारी आमजनता को दी जा रही है। साथ ही जो पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित रह गए हैं उन्हें हितलाभ का वितरण भी किया जा रहा है।

विकास यात्रा आमजनों तक सरकार के विकास कार्यों का संदेश लेकर जा रही है। सड़कों, नहरों तथा पुलों के निर्माण से गांव-गांव में तेजी से विकास हुआ है। कार्यक्रम में एसडीएम एपी द्विवेदी, जनपद के सीईओ राहुल पाण्डेय, श्री शिवपूजन शुक्ला, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह चंदेल, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन एवं स्थानीय कर्मचारी शामिल रहे।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now