विंध्य क्षेत्र में गोवंशों के साथ बढ़ रही पशु क्रूरता, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र

गंगेव। मध्यप्रदेश में अब गौशालाओं के स्थान पर अभ्यारण बनाए जाने की कवायद तेज होती जा रही है। प्रदेश में खाली पड़े शासकीय भूभागों में अब जनप्रतिनिधि बढ़ चढ़कर आगे आकर गोवंशों की सुरक्षा और किसानों की फसल नुकसानी रोकने के लिए गो अभ्यारण्य बनाए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज रहे हैं।

हिनौती के गदही में 2500 एकड़ में बनाया जाएगा विशाल गौ अभ्यारण्य
गौरतलब है रीवा जिले के गंगेव जनपद हिनौती ग्राम पंचायत में लगभग 25 सौ एकड़ की सरकारी जमीन और जंगल से सटा हुआ रकबा मौजूद है। इसके विषय में पहले भी सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी द्वारा प्रयास किए गए थे और विशाल गो अभ्यारण बनाए जाने हेतु केंद्र और प्रदेश सरकार को लिखा गया। मामले में एक बार तेजी तब आई जब त्यौंथर विधानसभा के विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें हिनौती में उपलब्ध हजारों एकड़ सरकारी जमीन के बारे में गोवंशों की सुरक्षा पोषण पुनर्वास एवं संवर्धन हेतु गौ अभ्यारण बनाए जाने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर रीवा से प्रस्ताव मंगवाया जिसमें कलेक्टर मनोज पुष्प एवं सीईओ जिला पंचायत स्वप्निल वानखेड़े ने शासन को प्रस्ताव भेजा था।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी शिवराज सिंह चौहान को लिखा था पत्र
पिछले दिनों जब रीवा जिले के रायपुर छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले कुछ व्यवसाई एवं जनप्रतिनिधि ने उस समय भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखने के लिए आग्रह किया जिसके बाद रमन सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों की भावनाओं के अनुसार 25 एकड़ सरकारी जमीन में विशाल गौ अभ्यारण बनाए जाने की अनुशंसा की थी।

अब मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति ने भी मुख्यमंत्री को गो अभ्यारण बनाए जाने हेतु भेजा है पत्र
इस बीच गंगेव जनपद के खरहना ग्राम के निवासी दिनकर गौतम ने भी अपने क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के साथ मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति से मुलाकात कर उन्हें समस्या के बारे में अवगत कराया है जिसके बाद मनगवां विधायक ने अपनी तरफ से भी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर गंगेव जनपद की हिनौती ग्राम पंचायत के गदही ग्राम में खाली पड़े 2500 एकड़ के शासकीय ज़मीन में गो वंशों के पोषण पुनर्वास सुरक्षा एवं संवर्धन और साथ में किसानों की फसल नुकसानी को बचाने के लिए विशाल गो अभ्यारण बनाए जाने के लिए लेख किया है।

 

कई प्रयासों के बाद भी गो अभ्यारण का प्रस्ताव खटाई में
देखा जा सकता है कि हिनौती ग्राम पंचायत के 2500 एकड़ शासकीय आराजी में विशाल गौ अभ्यारण बनाए जाने का प्रस्ताव तो लगभग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान को भेजा लेकिन अब तक इस परियोजना में तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति न बन पाने से गो अभ्यारण परियोजना खटाई में पड़ी हुई है। अब जब चुनाव भी आ रहे हैं तो यह देखना पड़ेगा कि मप्र शासन इसको कितनी जल्दी कार्यरूप में परिणित करता है और कैसे किसानों और आम जनता को लुभाने के लिए रीवा जिले के तमाम गो अभयारण्य के प्रस्ताव पर मोहर लगाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाता है। (शिवानंद द्विवेदी सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता)

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now