कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा में 2013 से ओपीयाइड सब्सीट्यूशनल थेरेपी (ओएसटी) सेन्टर संचालित है। जहां पर सुई से नशा करने वाले युवाओं को दवा के द्वारा धीरे-धीरे नशा की प्रवृत्ति को छुड़वाने हेतु प्रयास किया जाता है। वर्तमान समय में 663 क्लाइंट सेंटर में रजिस्टर्ड हैं, जिनका सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है। इनमें से 64 क्लाइंट नशे की प्रवृत्ति को पूर्ण रूप से छोड़ चुके हैं। सेंटर में एक परामर्शदाता, एएनएम, डाटा मैनेजर की पदस्थापना की गई है। यहाँ चिकित्सा अधिकारी का पद 10 वर्ष से रिक्त होने के कारण ओएसटी क्लाइंट (सुई से नशा लेने वाले युवाओ) के इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसको द्वष्टिगत रखते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा द्वारा इस संबंध में शासन को अवगत कराया गया था।
कलेक्टर की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन कर चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर चिकित्सक डॉ. पिंकी सिंह को ओएसटी सेन्टर में नियुक्त किया गया है। अब ओएसटीसेन्टर के क्लाइंट को चिकित्सक के लिये कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा । चिकित्सक उपलब्ध हो जाने से जहाँ एक ओर जिला चिकित्सालय को सुविधाएं प्राप्त हुई वहीं दूसरी ओर ओएसटी केन्द्र में सुई से नशा करने वाले युवाओं को समय पर चिकित्सा एवं परामर्श प्राप्त हो सकेगा। (JS)
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160