विकास यात्रा को लेकर सरकारी अफसरों कि लापरवाही आई सामने, मिला नोटिस

रायपुर कर्चुलियान। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वप्निल वानखडे IAS के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ को जन-जन तक पंहुचाने हेतु विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त खण्ड स्तरीय अधिकारियो एवं अधीनस्थ कर्मचारियो को उपस्थित रहने के निर्देश थे। उक्त के तारतम्य में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान द्वारा म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण विकास यात्रा का आयोजन दिनांक से ग्राम पंचायत तमरादेश से प्रारम्भ हुयी। किन्तु यात्रा प्रारम्भ उपरान्त एवं सूचना देने के बाद भी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड रायपुर, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, खण्ड स्रोत समन्वयक जनशिक्षा केन्द्र रायपुर, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कनिष्ठ यांत्रिकी म.प्र. विद्युत विभाग, सहायक यंत्री मनरेगा, प्रबंधक अजीविका मिशन, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग परियोजना क्र. 1 व 2 विकास खण्ड रायपुर कर्चुलियान अनुपस्थित रहे।

विकास यात्रा में अनुपस्थित 10 अधिकारियो को आवैतनिक करते हुये नोटिस जारी
श्री वानखडे द्वारा दिनांक 05.02.2023 को उक्त अधिकारियो को अनुपस्थित मानकर आवैतनिक करते हुये कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। तीन दिवस के अन्दर संबंधितो से स्पष्टीकरण समक्ष उपस्थित होकर चाहा गया है। जबाव समाधान कारक न होने व समय-सीमा में प्राप्त न होने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now