समाज सेवा में युवा अग्रणी : रविदास जयंती के पावन पर्व पर नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन

बहरैचा। आज दिनांक को रविदास जयंती के पावन पर्व पर त्योंथर तहसील के पूर्वांचल में स्थित गडरपूर्वा पंचायत के बहरैचा ग्राम में नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया और नेत्र परीक्षण करवाया गया। नेत्र परिक्षण शिविर में बहरैचा गडरपूर्वा बेदौलिहा रेरुआ रेउही गांवों से कुल 140 लोंगो नें अपना नेत्र परीक्षण करवाया। साथ ही उत्तरप्रदेश के सीमावर्ती गाँव से भी आकर लोगों ने निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का लाभ उठा अपने आँखों का परिक्षण करवाया। जाँच में 23 लोगों को आपरेशन के लिए चित्रकुट के लिए रेफर किया गया। आयोजन में पहुंचे सभी ग्रामवासियों ने आयोजक पुष्पेंद्र त्रिपाठी भाजयुमो महामंत्री रायपुर सोनौरी मंडल को आशीर्वाद एवं आभार ज्ञापित किया।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now